बरेली, उत्तर प्रदेश।
इस वर्ष सऊदी अरब में जून माह में मुकद्दस हज की रस्म अदा की जायेगी। दुनियाभर से लाखों मुसलमान मक्का-मदीना पहुंचने शुरू हो गए है। बरेली से भी आजमीन हज की रवानगी शुरू हो चुकी है। बरेली ज़िले से इस बार लगभग 660 आजमीन हज करने जा रहे है।आजमीन हज का बड़ा जत्था 14 मई से 17 मई के बीच रवाना होगा। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी,आकाश पुरम के डॉक्टर मोहम्मद अजहर,पुराना शहर कोट के मोहम्मद शरीफ,जसोली के मोहम्मद असलम,मठ की चौकी की अफ़रोज़ कुरैशी,रहपुरा चौधरी के हसन रज़ा खां,आजम नगर के अब्दुल लतीफ कुरैशी के घरों में जश्न का माहौल है। घरवाले,रिश्तेदार,दोस्त फूलों से इस्तकबाल कर नम आंखों से विदा कर रहे है।
जसोली के सरदार हुसैन व इनकी पत्नी जरीना आज हज के सफर पर लखनऊ सड़क मार्ग द्वारा रवाना हो गई। 10 मई को दोपहर 12.05 बजे फ्लाइट है। जो साढ़े तीन बजे मदीना शरीफ पहुंचेगी। आज हज पर रवाना होने से पहले सरदार हुसैन व जरीना ने दरगाह आला हज़रत पर हाजिरी दी। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) से मुलाकात कर सफर की आसानी के लिए दुआ कराई। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सभी आजमीन हज से हज के दौरान दुनियाभर समेत खासकर मुल्क के हिंदुस्तान में तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ करने की गुजारिश की।