सेराज अहमद कुरैशी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन व सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में समाज सेवा करने वाले और एम. एस. आई. इण्टर कालेज के नए निर्विरोध प्रबंधक महबूब हरिस सईद व उपाध्यक्ष हसन जमाल को चुने जाने व दिलशाद आलम को जगन्नाथपुर वार्ड पार्षद बनने पर संगठन ने गोरखपुर में पुरज़ोर इस्तक़बाल स्वागत किया। संगठन के पदाधिकारियों ने शॉल, बूके व माला पहनाकर सम्मानित किया।
उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रजी व महासचिव सेवा ट्रस्ट के शहाब हुसैन एवं टीम के साथ साहबगंज पहुँचकर हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई को भी सम्मानित किया गया । जिनको भी इस उपलब्धि पर उन्हें माला व फूलों के साथ उनका ज़बरदस्त इस्तकबाल किया ।अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी गुलाम सरवर ने बताया कि प्रबंधक साहब एक नेकदिल और खुसूसी मिज़ाज़ और मेहमानों का दिल से इस्तबाल करने के लिए ही जाने जाते हैं।उनके दिलों में सभी के लिये बेइंतहा प्यार है।हमारा संगठन उनका कायल है वे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है। हसन जमाल साहब जो उपाध्यक्ष हुए है ।वे भी एक सामाजिक व्यक्ति है। इनकी बड़ी लड़की ऐमन जमाल (आई पी एस) ने तो पूरे पूर्वांचल के नाम गौरवान्वित कर दिया है। आज के नौजवान युवा पीढ़ियों की वो एक रोल मॉडल हैं।
अंत मे इण्डियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रज़ी , महासचिव हाजी शहाब हुसैन ने आये सभी पदाधिकारियों गुलाम सरवर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी,डॉक्टर राशिद हुसैन, डॉ तबरेज़ मेहंदी हसन,एडवोकेट सुशील शर्मा, राम यादव, महानगर अध्यक्ष अनिल जायसवाल,पार्षद दिलशाद आलम,एडवोकेट अनिल पाण्डेय, बदरुल हक,फ़हीम खान,मीडिया सेल से ,ओमप्रकाश यादव ,फैसल हुसैन आदि को इस प्यार और मुहब्बत देने के लिए सबका शुक्रिया अदा किया।