हिंगोली के पत्रकारों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 16 वां स्थापना दिवस।

 




हिंगोली, महाराष्ट्र। 


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन विश्वस्तरीय पत्रकारों हितों के लिए सतत संघर्षशील अग्रणी संस्था का 16 वां स्थापना दिवस पर हिंगोली इकाई के पत्रकारों ने शासकीय विश्राम गृह में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर पत्रकारों ने केक काट कर एक दूसरे को खिलाया और बधाईयाँ दी।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश काउंसिल सदस्य - मराठवाडा, महाराष्ट्र अनिल खडसे ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन है जो उनके हित, मान - सम्मान और उत्पीड़न के निदान के लिए सदैव तत्पर रहता है। बिना संगठन के कोई भी लड़ाई जीती नही जा सकती है सभी पत्रकारों को चाहिए कि वह संगठन से जुड़े। हम लोग बिना भेदभाव के सभी पत्रकारों की सहायता एंव सहयोग करते हैं। संगठन को मजबूत बनाने के लिए गांव से लेकर शहर तक सदस्यता अभियान चलाकर निष्पक्ष और निर्विवादित पत्रकारों को सदस्यता दी जाएगी। 

इस अवसर पर प्रदेश काउंसिल सदस्य - मराठवाडा, महाराष्ट्र व वरिष्ठ पत्रकार अनिल खडसे, संपादक कैलाश शिखरे, जिला अध्यक्ष हिंगोली विशाल बाबूलाल खंदारे, जितेन्द्र हानवते, रामू लोढे, जितेंद्र आठवले, दिगांबर हानते, जिला उपाध्यक्ष नदीम पठान, सतीश आठवले, कुमार सिंह, राजू करडीले, प्रकाश राउत, सचिन करडीले आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें।



Tag : #gavakadachiBatmi #Maharashtra #India #Indianjournalist_association #गावाकडचीबातमी #हिंदीन्युज

Post a Comment

Previous Post Next Post