कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर प्रयागराज से परवेज़ अख्तर अंसारी को बनाया गया पश्चिम बंगाल का प्रभारी

 




प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।नदीम अंसारी 


  राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक के अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के नेत्र मे जारी की गई सूचित हाल ही मे सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने की थी एक बड़ी बैठक और अल्पसंख्यक को जोड़ने का किया जिसमे परवेज अख्तर अंसारी ने भी बाढ़-चलकर हिस्सा लिया था 

 परवेज अख्तर अंसारी काफ़ी लंबे समय से कांग्रेस का दामन थामे हुए है और कांग्रेस के लिए बहुत सी राजनीतिक लड़ाई भी लड़ी है परवेज़ अख्तर अंसारी ने कहा मुझे इस पद को दिया गया ये मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है और मै पूरी कोशिश करूंगा कि इस पद की गरिमा बनाये राहु और मुझे जो ज़िम्मेदारी दी गई उस पर मै खरा उतरु और मै सब से पहले प्रियंका जी राहुल जी इमरान प्रतापगढ़ी की का दिल से सुक्रिया अदा करता हूँ जो मुझे पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया परवेज़ अख्तर अंसारी की पत्नी भी कांग्रेस पार्टी की ए सी सी आई की मेंबर है और साथ ही वार्ड नंबर 98 प्रयागराज से पार्षद है 

परवेज़ अख्तर अंसारी ने कहा मैंने अपने जीवन कांग्रेस पार्टी को दे दिया और मैंने कांग्रेस को अपनी पार्टी मना है और मानूंगा और मुझसे जितना हो सके गा मै अपनी पार्टी के प्रति करता रहूँगा

Post a Comment

Previous Post Next Post