सुनीता रावत को अर्जेंट ब्लड दिलाने के लिए सज्जाद अली को मानवाधिकार संगठन ने दी बधाई

 


श्री गुरु नानक देव रक्तदान सेवा सोसायटी ने दिया ब्लड। 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।


रुद्रपुर जनपद देवरिया दूधेश्वर नाथ वार्ड के निवासी अनिल रावत की पत्नी सुनीता रावत को अर्जेंट ब्लड की जरूरत पड़ी तो मानव अधिकार संगठन के संरक्षक देवरिया के पार्षद प्रत्याशी भाई सज्जाद अली ने जटाशंकर गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह और श्री गुरु नानक देव रक्तदान सेवा सोसाइटी गोरखपुर से संपर्क करके ब्लड दिलवाया। इस सामाजिक कार्य के लिए श्री गुरु नानक देव रक्तदान सेवा सोसाइटी गोरखपुर सारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को गोरखपुर मानव अधिकार संगठन के तरफ से इस पुनीत कार्य के लिए पूरे संगठन को बहुत-बहुत बधाई ढेर सारी शुभकामनाएं। इस सराहनीय कार्य के लिए मानव अधिकार संगठन के संरक्षक सज्जाद अली को मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी और संगठन तरफ से बहुत-बहुत बधाई

Post a Comment

Previous Post Next Post