इंडियाज टैलेंट लीग 19 जनवरी को गोरखपुर में।

 


इंडियाज टैलेंट लीग में मिलेगा डांसिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग के कलाकारों सहित मेन फिजिक के बॉडीबिल्डर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने के सुनहरा अवसर। 


सेराज अहमद कुरैशी ,गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।


अखिल कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी, उत्तरप्रदेश के तत्वाधान में अखिल डांस कंपनी, गोरखपुर द्वारा इंडियाज टैलेंट लीग 2025 का आयोजन गोरखपुर में किया जा रहा है। जिसके मुख्य आयोजक अखिलेश गुप्ता जी व दुर्गेश गुप्ता जी है तथा कॉर्डिनेटर अमन चक्रवर्ती जी है। 

इंडियाज टैलेंट लीग 2025 के बतौर सेलिब्रिटी जज कलर्स टीवी के डांस दीवाने से करन परियार जी तथा सेलिब्रिटी एंकर टीवी जगत के माने जाने आर० जे० राहुल जी आ रहें है।




इंडियाज टैलेंट लीग के कंपीटीशन को चार प्रकार की श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें डांसिंग,सिंगिंग, मॉडलिंग तथा बॉडीबिल्डिंग भी शामिल है। प्रतिभागी अपने प्रतिभा के आधार पर कंपटीशन में प्रतिभाग कर सकते हैं जिसके ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है।

इंडियाज टैलेंट लीग 2025 के ऑडिशंस अलग-अलग शहरों में चल रहें है जिसमें चयन होने के बाद सेमी फिनाले ऑनलाइन ही आयोजित किया जाएगा उसके बाद आखिरी में ग्रैंड फिनाले 29 मार्च 2025 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में आयोजित होगा।

इंडियाज टेलेंट लीग 2025 में रजिस्ट्रेशन हेतु आयोजक अखिलेश गुप्ता जी 8765446446 पे संपर्क कर सकते है। गोरखपुर के प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन दिनांक: 19 जनवरी 2025 को विजय चौक स्थित एस० एस० एकेडमी में आयोजित किया गया है।

आयोजक समिति में मुख्यतः दर्पण सोनकर , आफताब अहमद, रितेश गुप्ता, सचिन यादव, आशीष प्रताप सिंह,साहिल कुमार,अधिराज जायसवाल, आकाश मोदनवाल, दुर्गेश कुमार (जेडी), खुशी लकरा , शिवानी नारंग तथा सिमरन शर्मा सहित अन्य लोग भी शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post