गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सभी धर्मावलंबियों को बधाई देते हुए कहा कि हिन्दुस्तान की खुबसूरत और पुरानी संस्कृति पूरी दुनियां में एकता और भाईचारे की मिसाल के रूप में स्थापित है। उन्होंने कहा कि भारत सर्वधर्म का देश होने के नाते पूरे विश्व में विख्यात है। उन्होंने कहा कि मकरसंक्रांति का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी लोग एक सूत्र में बंधकर एक साथ सारे त्योहार को एकता रूप के में मनाने का कार्य किया जाता है। मेकरानी ने कहा कि हम देशवासी सर्वधर्म समभाव के साथ मकरसंक्रांति को मनाते हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में शिवातारी गुरु गोरक्षनाथ का मंदिर सभी के लिए एकता और सौहार्द की परम्परा के रूप में कायम है। मेकरानी ने कहा कि गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की रस्म सदियों पुरानी है, जो युगों युगों तक खिचड़ी के रूप में रिवायत के साथ अदा होती रहेगी।