75 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही शानो शौकत से मदरसा अराफिया नूरिया अहले सुन्नत में मनाया गया।

 




गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।


75 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही शानो शौकत से मदरसा अराफिया नूरिया अहले सुन्नत जमुनाहिया बाग गोरखनाथ गोरखपुर में मनाया गया 


गोरखपुर आला हज़रत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसाआरफिया नूरिया अहले सुन्नत निकट ट्रांसफार्मर जमुनहिया बाग चाकशाह हुसैन गोरखनाथ गोरखपुर में 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही शानो शौकत से मनाया गया इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि अजमेर आलम एवं इरफान अहमद मोहम्मद जमील रियाज अहमद एवं डॉक्टर शकील अहमद मौलाना मोहम्मद अमीरुद्दीन निजामी मौलाना मोहम्मद अल्ताफ निजामी मोहम्मद सलमान मोहम्मद सलमान आरिफ साहब भाई मोनू भाई करीम भाई मुस्तकीम भाई मोहल्ले के वरिष्ठ नगर वासियों एवं बच्चे के पलंगड़ विशेष उपस्थिति में बड़े ही शान और शौकत से मनाया गया





कार्यक्रम में शामिल बच्चों के विशेष मुख्य अतिथि अजमेर आलम एवं इरफान अहमद जी की द्वारा गिफ्ट एवं मैडल से सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले बच्चे


नसरीन बानो. सकीना खातून. शाहनाज बनो. अल्फिया खातून. साईबा खातून.परवीन खातून. जैनब खातून.शगुफ्ता खातून.मोहम्मद असद . मोहम्मद सनौर्रहमान. एवं यह जानकारी मदरसा के संचालक डॉक्टर शकील अहमद ने दी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post